जालंधर: JDA ने ज्योति चौक के पास बनी रेड क्रॉस मार्केट में 32 दुकानों को किया सील

जालंधर: JDA ने ज्योति चौक के पास बनी रेड क्रॉस मार्केट में 32 दुकानों को किया सील

नगर निगम ने प्रताप बाग, जगराता चौक व मंडी रोड पर दुकाने की सील

जालंधर/वरुण: विकास प्राधिकरण (JDA) ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है। JDA की सीए दीपशिखा शर्मा के निर्देशों पर यह कार्रवाई ज्योति चौक के पास बनाई गई मार्किट में की है। यहां पर जालंधर विकास प्राधिकरण ने 32 दुकानों को सील कर दिया है। इन दुकानों में जो दुकानदारों का सामान पड़ा था उसे भी JDA के अधिकारियों ने दुकानों में ही लॉक करके ऊपर से सील लगा दी है। 

सीलबंदी की कार्रवाई करने आए JDA के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने ज्योति चौक के पास पास मार्किट का निर्माण कर  64 दुकानें (32 नीचे और 32 ऊपर हैं)  बनाई थीं। नीचे की 32 दुकानें तो बिक गई थीं लेकिन ऊपर की 32 दुकानें अभी कर सेल नहीं हुई थी। इन खाली दुकानों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया था। इनमें अपना सामान रख लिया था। एसडीओ अभिषेक ढल्ल ने बताया कि ऊपरी मंजिल 32 की 32 दुकानों पर ही अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। जिन्हें सामान के साथ ही सील कर दिया गया है। 
अधिकारियों मे जब मार्किट मे दबिश दी तो इसरी भनक दुकानदारों को भी नहीं लगी। अधिकारी अकेले नहीं बल्कि पुलिस फोर्स के साथ आए थे। यदि दुकानदारों को JDA की कार्रवाई का पहले पता चल जाता तो वह दुकानों से सामान निकाल लेते। लेकिन अचानक दबिश से उन्हें सामान निकालने का मौका ही नहीं मिला। जब अधिकारी फोर्स के साथ वहीं पर सीलबंदी की कार्रवाई करने पहुंचे तो कई दुकानदारों  ने अधिकारियों के समक्ष सामान निकालने की गुजारिश भी की लेकिन अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों की अधिकारियों की एक न सुनी और अपना सीलबंदी का काम जारी रखा। 
JDA की टीम ने जब मार्किट में दबिश दी तो बहुत सारी दुकानों पर बड़े-बड़े ताले लटके हुए थे। अधिकारियों ने कर्मचारियों की मदद से पहले ताले तोड़े उसके बाद अंदर दुकानें देखीं उनकी बाकायदा फोटोग्राफी की उसके बाद सरकारी ताला जड़कर सील लगाई। जिन दुकानों के ताले तोड़े गए उनमें अंदर माल भरा हुआ था। दुकानदारों ने ऊपरी मंजिल पर अपने गोदाम बना रखे थे। लेकिन अधिकारियों ने दुकानदारों के ताले हटाकर उन पर अपने ताले लगाकर दुकानों को सील कर दिया।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम में नए कमिश्नर अभिजीत कपीलश के आने के बाद बिल्डिंग ब्रांच फिर से सक्रिय हो गई है। नगर निगम ने दोबारा फिर से रात को सीलबंदी की कार्रवाई शुरू कर दी है। देर रात बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश और सहायक कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए शहर में प्रताप बाग, जगराता चौक और मंडी रोड पर दुकानों में अवैध उसारी पर इन्हें सील कर दिया है। प्रताप बाग में जिन दो दुकानों को सील किया गया है। उन्हें पहले भी सील किया गया था। शॉप कम ऑफिस कॉम्प्लेक्स में दुकानों को दुकानदारों ने अपनी मर्जी से मॉडिफाई कर दिया था। इन पर पहले भी निगम की टीम ने कार्रवाई की थी और इन्हें सील किया था। लेकिन दीवाली के सीजन के आसपास दुकानों ने मालिकों ने सील तोड़ कर दुकानों को खोल दिया था। अब एक बार फिर से निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने दुकानों को सील कर दिया है। 

नगर निगम के मौके पर गए एटीपी सुखदेव विशिष्ठ ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं और प्रापर्टीज को सील किया गया है। इनसे उसारी के संबंध में दस्तावेज मांगे गए हैं। यदि यह दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाए तो डिमोलिशन की कार्रवाई भी इन पर हो सकती है। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने देर रात मंडी रोड पर भी एक फैक्ट्री और जगराता चौक के पार चार दुकानों को सील किया है। बिल्डिंग ब्रांच ने देर रात मंडी रोड पर भी एक फैक्ट्री और जगराता चौक के पार चार दुकानों को सील किया है।