जालंधरः संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की हुई लापता, थाने पहुंचा परिवार, देखें Live

जालंधरः संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की हुई लापता, थाने पहुंचा परिवार, देखें Live

जालंधर, ENS: महानगर के थाना 8 के अधीन आते इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार थाना 8 में शिकायत देने पहुंचा है। मनी राम ने बताया कि वह थाने में शिकायत देने बीते दिन भी पहुंचा था। इस दौरान पीड़ित ने आरोप लगाए है कि वह 6 महीने से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसके बाद वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर से शिकायत दे चुका है। 

परिवार का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। पीड़ित ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शिकायत मार्क करते दोबारा थाने भेज दी गई है। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए है कि बठिंडा का रहने वाला 35 वर्षीय लड़का उनकी 15 वर्षीय लड़की को लेकर भाग गया। परिवार ने आरोप लगाए है कि सोशल मीडिया पर दोनों की बात हुई थी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए है कि उक्त युवक उन्हें धमकियां दे रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि युवक और उसका पिता राजीनामा करवाने को लेकर दवाब बना रहे है। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी लड़की नाबालिग है। ऐसे में वह राजीनामा नहीं बल्कि युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। लेकिन 5 से 6 महीने का समय हो गया है कि अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें लगता हैकि पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष से पैसे ले लिए गए है, जिसके चलते पुलिस उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसे कहा जा रहा है कि लड़का बहुत अच्छा है। ऐसे में वह उनके साथ राजीनामा कर लें। वहीं पीड़ित ने मामले की रिकॉर्डिंग भी सुनाई है। जिसमें युवक का पिता राजीनामा करवाने को लेकर कह रहा है।

हालांकि रिकॉर्डिंग में वह राजीनामा करने से मना कर रहा है। वहीं इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के साथ फोन पर बात की गई तो दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्होंने लड़के को बेदखल कर दिया है। हालांकि वह यह भी मान रहे हैकि उन्होंने ही फोन करके राजीनामा करने के लिए कहा गया है। दूसरे पक्ष ने कहा कि उन्हें थाने से इस मामले को लेकर फोन आया था, जिसके बाद उन्होंने राजीनामा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम पर लड़का-लड़की की दोस्ती हुई थी।