जालंधरः फिर विवादों में आया सिविल अस्पताल, परिजनों की शिकायत के बाद सीनियर अधिकारी ने लिया एक्शन 

जालंधरः फिर विवादों में आया सिविल अस्पताल, परिजनों की शिकायत के बाद सीनियर अधिकारी ने लिया एक्शन 

जालंधर/वरुण: सिविल अस्पताल कई बार विवादों में आ चुका है। वहीं अब सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में कर्मचारियों द्वारा परिजनों से धक्के से बधाई लेने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत मिलने पर मैडीकल सुपरिटेंडेंट ने खुद वार्ड में जाकर चैकिंग की। इस दौरान मैडीकल सुपरिटेंडेंट डा. राजीव शर्मा, सहायक सिविल सर्जन डा. वरिंदर कौर तथा जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. रमन गुप्ता ने एक्शन लेने के आदेश जारी किए। उन्होंने वार्ड में उपचाराधीन महिलाओं के परिजनों से खुद पूछताछ की तो अधिकतर ने बताया कि उनसे धक्के से बधाई ली गई और न देने की सूरत पर उनके बैड की गंदी चादरें नहीं हटाई गई व साफ-सफाई तक नहीं की गई।

जिसके बाद सीनियर अधिकारी ने वार्ड से सभी सफाई कर्मचारी बदल दिए। हालांकि प्रथम जांच में यह सामने आया है कि सफाई कर्मचारी ही बधाई लेते थे। बताया जा रहा है कि यह मामला चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों को पास भी पहुंच गया है। मामला बढ़ता देख मैडीकल सुपरिटेंडेंट ने सफाई कर्मचारियों के ठेकेदार को दफ्तर में बुलाकर उसको फटकार हुए दोबारा से होने की चेतावनी दी है।

बताया जा रहा है कि मैडीकल सुपरिटेंडेंट ने ठेकेदार को चेतावनी देेते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह उसके ठेके को रद्द करने हेतु चंडीगढ में सीनियर अधिकारियों को लिखित में भेजेंगे। इस मामले को लेकर सीनियर मैडिकल ऑफिसर डा. रमन गुप्ता तथा सहायक सिविल सर्जन डा. वरिदर कौर को रिपोर्ट तैयार करने के कह दिया है। ताकि वह रिपोर्ट चंडीगढ़ भेज सकें।