जालंधरः एक और पुलिस कर्मी ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, देखें वीडियो

जालंधरः एक और पुलिस कर्मी ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: दोआबा चौंक के पास एक और पुलिस कर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल, पटियाला के युवक का दोआबा चौंक के पास वीवो कंपनी का फोन गिर गया था। जो पुलिस कर्मी के हाथ लग गया। इस दौरान पुलिस कर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए युवक का किसी बाइक से लिफ्ट मांगकर उसे उसका खोया हुआ फोन लौटाया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए गुरविंदर सिंह ने बताया वह जालंधर में ऑटो में सफर कर रहा था। इस दौरान उसे पता नहीं चला कि कब उसका फोन गिर गया। जिसके बाद पुलिस कर्मी रणबीर सिंह ने उसका पीछा करके उसे फोन लौटा दिया। वहीं पुलिस कर्मी रणबीर सिंह ने बताया कि वह होशियारपुर के रहने वाले है।

इस दौरान वह जालंधर में पत्नी की दवाई लेने के लिए आए थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें फोन सड़क पर गिरा हुआ मिला। पुलिस कर्मी ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि फोन उक्त युवक का गिरा है, जिसके बाद वह किसी बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर ऑटो के पीछे गए और उन्होंने युवक को उसका फोन लौटाया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने युवक का फोन लौटाकर एक बार ईमानदारी की मिसाल पेश की। बता दें कि इससे पहले वेस्ट हलके के पुलिस कर्मी ने बैंक में अपनी किश्त के पैसे जमा करवाए थे। उस दौरान रसीद पर पैसे की संख्या ज्यादा थी लेकिन कैश कम था। जिसके बाद वह पुलिस कर्मी अगले दिन खुद बैंक गया और बनती किश्त की रकम उन्होंने बैंक कर्मी को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की थी।