जालंधरः विजिलेंस ने क्लर्क को किया काबू

जालंधरः विजिलेंस ने क्लर्क को किया काबू

जालंधर,ENS: भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस की टीम ने नकोदर में दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्री क्लर्क प्रशांत जोशी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है। लुधियाना विजिलेंस डीएसपी इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने नकोदर के रजिस्ट्री क्लर्क को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस के डीएसपी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नकोदर निवासी प्रदीप सिंह हैप्पी ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दी थी कि नकोदर तहसील का रजिस्ट्री क्लर्क उसका आय प्रमाणपत्र नहीं बना रहा है। वह आय प्रमाण पत्र बनाने के बदले 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है। प्रदीप सिंह हैप्पी की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने इसकी जांच की।

जांच में शिकायत के सभी तथ्य सत्य पाए गए। इसके बाद विजिलेंस अधिकारियों ने शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह हैप्पी को कार्यालय में बुलाया और उसे पूरी योजना समझाई। योजना के मुताबिक, हैप्पी ने रजिस्ट्री क्लर्क से पैसे के लेन-देन पर बातचीत की और मामला 6,000 रुपये पर तय हो गया। इसके बाद विजिलेंस टीम ने प्लानिंग सेल के द्वारा जाल बिछाया गया। विजिलेंस ने शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह हैप्पी को केमिकल पाउडर वाला नोट देने के बाद उसे रजिस्ट्री क्लर्क प्रशांत जोशी के पास भेज दिया। जैसे ही प्रशांत जोशी ने हैप्पी से पैसे लेकर अपनी जेब में रखे, ऊपर से विजिलेंस टीम ने धावा बोल दिया। उस ने जेब से नोट निकाल कर मिलान किया और प्रशांत के हाथ धुलाए तो उस पर रंग आ गया।