होशियारपुरः RTO प्रदीप ढिल्लों सस्पेंड, जालंधर का भी संभाल रखा था अतिरिक्त प्रभार

होशियारपुरः RTO प्रदीप ढिल्लों सस्पेंड, जालंधर का भी संभाल रखा था अतिरिक्त प्रभार

होशियारपुरः पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग ने होशियारपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को सस्पेंड कर दिया है। होशियारपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप ढिल्लों के पास जालंधर के RTO का भी अतिरिक्त प्रभार था। पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग ने पत्र जारी कर RTO प्रदीप ढिल्लों को निलंबित किया है। ढिल्लों के खिलाफ पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग ने कार्रवाई मिली शिकायतों और जांच रिपोर्ट आने के बाद की है। RTO को सस्पेंड कर दिए जाने के बाद अब फिर से दोनों जिलों के काम प्रभावित होंगे। जालंधर में वैसे ही लंबे समय से RTO न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जालंधर में आरसी की पेंडेंसी एक लाख पार जालंधर में लंबे समय से कोई आरटीओ न होने से कारण वाहनों की रजिस्ट्रेशन का काम काम काफी प्रभावित हो रहा है। जालंधर में वाहनों की आरसी की पेंडेंसी एक लाख से ऊपर हो गई है। जिन लोगों ने नए वाहन खरीदे हैं या फिर पुराना वाहन खरीद कर आरसी अपने नाम पर करवानी है वह आरटीओ दफ्तर के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सभी खाली हाथ ही लौट रहे हैं। हालांकि 15 अप्रैल तक जालंधर आरटीओ में पेंडेंसी निपटाने का टार्गेट रखा गया था। लेकिन अब अतिरक्ति प्रभार वाला होशियारपुर का आरटीओ ही सस्पेंड हो गया है।