होशियापुरः किसानों ने टोल प्लाजा किया फ्री, लगाया धरना, देखें वीडियो

होशियापुरः किसानों ने टोल प्लाजा किया फ्री, लगाया धरना, देखें वीडियो

होशियारपुरः पंजाब के किसानों की चौथे दौर की मीटिंग भी बेनतीजा रही। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर यूनियन किसान मोर्चा के आह्वान पर 3 दिन के लिए टोल फ्री करने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद दोआबा किसान कमेटी पंजाब ने नेशनल हाईवे टोल प्लाजा चोलांग को पूरी तरह से फ्री कर दिया और किसान कमेटी पंजाब की केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और टोल पर धरना लगाया गया। दोआबा किसान कमेटी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष जंगवीर सिंह चौहान ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की जायज मांगें नहीं मानी गईं तो किसानों को दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक सकता और इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। बता दें कि किसान 21 फरवरी यानी कल सुबह 11 बजें दिल्ली के लिए कूच करेंगे।