खुशखबरी! 5 से 10 रुपये तक कम हो सकते है पेट्रोल-डीजल के रेट

खुशखबरी! 5 से 10 रुपये तक कम हो सकते है पेट्रोल-डीजल के रेट

नई दिल्लीः आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जल्द बड़ी राहत मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि तेल कंपनियां अगले महीने तेल के दाम कम कर सकती है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 से 10 रुपए की कटौती की जा सकती है। हालांकि अभी इसपर फैसला नहीं हुआ है, तेल कंपनियां इसपर विचार कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी मूल्य तय करने की समीक्षा की जा रही है। तेल कंपनियों का मुनाफा रिकॉर्ड 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। कच्चे तेल की लागत भी थोड़ी कम हुई है।

बता दें कि तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती हैं। इसके दाम घटना या बढ़ना कई बातों पर निर्भर करता है। अगर तेल के दाम कम होते हैं तो यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले एक बड़ा कदम होगा। कंपनियां अपने स्टेकहोल्डर्स से इसपर राय ले रही हैं जिसके बाद फैसला हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार तीनों ओएमसी में प्रोमोटर और बड़ी स्टेकहोल्डर है।

अब तक, 2023-24 की पहली छमाही में तीनों कंपनियों का संयुक्त शुद्ध लाभ 57,091.87 करोड़ रुपये था, जो 2022-23 के पूरे वित्तीय वर्ष के लिए 1,137.89 के संयुक्त शुद्ध लाभ से 4,917% अधिक है।हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने 27 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने को कहा है, जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) – भी उसी समय के आसपास घोषणाएं कर सकती हैं।