पंजाबः फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, देखें वीडियो

मोहाली: एसएसपी संदीप गर्ग के दिशा निर्देशों पर साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान एसपी ज्योति यादव एसएएस नागर और डीएसपी एस. गुरशेर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल सेल के प्रभारी शिव कुमार ने वीआईपी और आईपीएस अधिकारियों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


एसएसपी गर्ग ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि आरोपी मुहम्मद कैफ उर्फ ​​कैफ पुत्र लियाकत निवासी गांव चिनवाड़ा थाना गोपालगढ़ जिला डींग वरिष्ठ अधिकारियों व वीआईपी अधिकारियों की फेसबुक आईडी/पेज व अन्य सूचनाएं कॉपी करके बनाता है। फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर वह उन आईडी से भोले-भाले लोगों को यह कहकर ठगता था कि उनके दोस्तों का ट्रांसफर एक जिले से दूसरे स्थान पर हो गया है। 

ट्रांसफर हुए अधिकारियो के फर्नीचर और अन्य कीमती सामान सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं। जिस पर वह भोले-भाले लोगों से कोरियर दिलाने के नाम पर फर्जी खातों में एडवांस पैसे जमा कराकर ठगी करता था। प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि उक्त आरोपी बीसीए (फाइनल) का छात्र है और उसे अंग्रेजी में महारत हासिल है, जो भोले-भाले लोगों से अंग्रेजी में बात करता और अपने प्रभाव में लेकर उन्हें विभिन्न तरीकों से धोखा देता है।

आरोपी अपने गांव के जंगल में बैठकर अपने मोबाइल फोन से ओएलएक्स आईडी बनाता था, फिर ओएलएक्स पर सामान (मोटरसाइकिल, फर्नीचर आदि) बेचने के लिए विज्ञापन डालता था, फिर जो भी सामान खरीदने के लिए मैसेज भेजता था। वह लोगों को अपना नंबर भेजता था और इंटरनेट से किसी भी डिवाइस, वीआईपी और आईपीएस अधिकारी के आईडी कार्ड डाउनलोड कर भोले-भाले लोगों को भेजता था।  

आरोपी इंटरनेट के माध्यम से पुराने सिक्कों का वीडियो डाउनलोड कर अपने द्वारा बनाए गए यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर ठगी भी करता था। इसके इलावा 
आरोपी ने अलग-अलग मोबाइल फोन के जरिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों के नंबरों पर फोन कर लोन की प्रक्रिया या पास करने के लिए एक 5000/- से लेकर 10,000/- तक की रकम फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता था।