पंजाबः कनाडा में 2 बार वीजा रिफ्यूज होने से दुखी लड़के ने उठाया खौफनाक कदम

पंजाबः कनाडा में 2 बार वीजा रिफ्यूज होने से दुखी लड़के ने उठाया खौफनाक कदम

मोहालीः खरड़-लॉन्डरां रोड सेक्टर-115 स्थित स्काईलार्क सोसायटी के फ्लैट की चौथी मंजिल से कूदकर युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सिमरनजीत पुत्र लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। मृतक गुरदासपुर जिले के गांव शाहपुर आर्य गुरदास का रहने वाला था। मिली जानकारी के मुताबिक युवक का कनाडा का 2 वॉर वीजा रिफ्यूज हो चुका था, जिससे वह परेशान था। मृतक बीती रात उक्त सोसायटी में रहने वाले अपने एक दोस्त के पास आया था, तभी सुबह साढ़े पांच बजे उसने फ्लैट के बाहर बालकनी से छलांग लगा दी।

कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट या कोई अन्य सुराग नहीं मिला है, जिससे घटना का कारण पता चल सके।फ्लैट में रहने वाले मृतक सिमरनजीत सिंह के दोस्त परमवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सिमरन का फोन आया था कि वह गुरदासपुर से आ रहा हैं और रात को उनके साथ रुकेंगा।

रात 10 बजे सिमरनजीत सिंह के कहने पर वह उसे मोहाली रेलवे स्टेशन के पास से अपने साथ घर ले आया और जब वह सो गया तो सिमरनजीत ने उसे आवाज देकर कहा, 'परम-परम में जा रहां हूं।' जब उसने बाहर आकर देखा कि उसका दोस्त बालकनी से लहूलुहान हालत में गिरा हुआ है तो उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल खरड़ के शवगृह में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।