अध्यापक स्कूलों में पढ़ाई पर फोकस करें, तबादले से न डरें: भुटटो

अध्यापक स्कूलों में पढ़ाई पर फोकस करें, तबादले से न डरें: भुटटो

बंगाणा में विधायक ने जेबीटी शिक्षा संघ से जानी समस्याएं

ऊना/सुशील पंडित:  उपमण्डल बंगाणा के मुच्छाली में प्राथमिक शिक्षक संघ के सेमिनार आयोजन के दौरान स्थानीय विधायक देवेंद्र भुट्टो को संघ प्रधान वीरेंद्र कुमार महासचिव किशोरी शर्मा के नेतृत्व में सम्मानित किया और प्रदेश सरकार की ओपीएस नीति लागू करने के लिए सरकार और स्थानीय विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ में 20 बर्षो से चली आ रही अदला बदली की प्रथा सदा के लिए बन्द होगी। अध्यापक बिना किसी डर से केवल स्कूलों में छात्रों की स्ट्रेंथ बढ़ाने पर जोर देकर बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करें। ओर मार्च माह में कुटलैहड़ के सभी अध्यापक समाज के साथ बैठक करके अगर किसी ने कोई तबादला करवाना है। तो वह उनकी मर्जी से होगा। और किसी प्रकार का कोई तबादला माफिया अध्यापक वर्ग को तंग नहीं करेगा। 

भुट्टो ने कहा कि हम ने विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के सभी स्कूलों में जो कमियां है उसको जल्द दूर किया जाएगा ताकि इन स्कूलों को शिक्षा का एक बढ़िया मॉडल बनाया जा सके। 

 उन्होंने कहा किसी भी स्कूल में कोई समस्या हो तो शिक्षा अधिकारी या मेरे पास दौड़ने की जरूरत नहीं है फोन पर ही मुझसे बात कर समस्या को हल कर दिया जाएगा।

इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, रजनी शर्मा , संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार, राजपाल, शिवकुमार, बीआरसी इंचार्ज  संदीप कुमार, राजेश शर्मा, जगदेव, विवेक, उमा देवी, कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा, उपप्रधान अजय शर्मा,  पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा, सुरेंद्र राणा, पूर्व प्रधान संजीव शर्मा समेत कई  कर्मचारी मौजूद रहे।