ऊना के मैहतपुर स्थित एक निजी शराब फैक्ट्री के कर्मचारियों को पिछले पांच माह से नही मिला वेतन

ऊना के मैहतपुर स्थित एक निजी शराब फैक्ट्री के कर्मचारियों को पिछले पांच माह से नही मिला वेतन

फैक्ट्री बंद होने से 100 से ज्यादा मजदूरों को पड़े रोज़ी रोटी के लाले 

ऊना (सुशील पंडित)। हिमाचल प्रदेश के ऊंना जिला के मैहतपुर  में स्थित एक शराब फैक्ट्री के कर्मचारी फैक्ट्री बंद होने के कारण पिछले 5 माह से वेतन के लिए तरस रहे हैं फैक्ट्री की तरफ ley off नोटिस लगाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया था जिसके बाद  मजदूर रोजना फैक्ट्री के गेट पर आकर अपनी हाजरी लगाकर चले जाते है इन मजदूरों की मॉने तो बेतन न मिलने के कारण उनकी घर की हालत काफी खराब हो रहीं है बह जब भी फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत करते और पेमेंट का भुगातन किये जाने की माग करते है तो फैक्ट्री प्रबंधन फैक्ट्री को शुरू होने के बाद पेमेंट दिए जाने का आस्वासन देता रहा है इन मजदूरों ने सरकार से इस फैक्टरी कों शुरू करने और उनकी पेमेंट दिलाये जाने की जयराम सरकार से गुहार लगाई है मजदूरों ने आज अपनी मांगों को लेकर फैक्ट्री गेट के बाहर प्रदर्शन भी किया।

वहीं मजदूरों के हक में ट्रेड यूनियन भी आ गई है इंटक नेता जगत राम शर्मा की अगुवाई में आज मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर पर्दर्शन भी किया इंटक नेता की मॉने तो पिछले 40 सालों से यह फैक्ट्री यहां पर चली हुई है जिसमे 100 से ज्यादा मजदूर अपना परिवार पाल रहे है इन मजदूरों को पिछले पांच माह से फैक्ट्री की तरफ से कोई बेतन नही दिया गया इनका आरोप  है की सरकार ने इस फैक्ट्री की इसलिय बंद कर दिया है केयोके इस फैक्ट्री ने एक करोड़ से ज्यादा टैक्स के पैसे का भुगतान नही किया है इन्होंने जय राम सरकार को चेताया  है जल्द इस फैक्ट्री को शुरू किया जाय और जो टैक्स का पैसा है उसका भुगातन बह किस्तों में कर ले ताकि जो फैक्ट्री से मजदूर जुड़े है बह बेरोजगार न हो और उन्हें पांच माह का बेतन भी दिलाया जाए उन्होंने सरकार को चेतावनी दी हैं  अगर सरकार ने 30 जून तक फैक्ट्री को शुरू करने के आदेश नही दिए तो बह ट्रेड यूनियन के बैनर तले यहाँ पर धरना पर्दर्शन करेगे और जाम भी लगा देंगे अगर फिर भी सरकार नही मानी तो बह मजदूरों के हक के लिए सत्याग्रह करने से भी पीछे नही हटेंगे।