मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण 16 अगस्त से 11 सितंबर तक

मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण 16 अगस्त से 11 सितंबर तक

ऊना/सुशील पंडित: मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने, हटाने व शुद्धियां करवाने के लिए जिला के सभी मतदान केंद्रों 16 अगस्त से 11 सितंबर तक मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण-2022 में चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के दौरान 1 अक्तूबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाता अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक वर्ष में चार अहर्ता तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 अगस्त और 1 अक्तूबर अधिसूचित की गई है। 

राघव शर्मा ने बताया कि वोटर हैल्पलाईन ऐप या एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से नाम दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आॅफलाईन मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारियों के पास फाॅर्म नं.6 (आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व फोटो) सहित जमा करवा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतू प्रत्येक मतदान केंद्र में 27 व 28 अगस्त तथा 3 व 4 सितंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।