शिशु गहन चिकित्सा इकाई के ICU में लगी आग, मचा हड़कंप, अंदर 18 नवजात शिशु मौजूद

शिशु गहन चिकित्सा इकाई के ICU में लगी आग, मचा हड़कंप, अंदर 18 नवजात शिशु मौजूद

मध्यप्रदेश: अशोकनगर के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में सोमवार की रात अचानक शाॅर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। हालांकि आग एक बार्नर में लगी जिसके ऊपर एक नवजात शिशु रखा हुआ था। जिस समय आगजनी की घटना हुई उस समय एसएनसीयू वार्ड में 18 बच्चे मौजूद थे। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। अंदर से नर्सों द्वारा जब सुरक्षा गार्डों को आवाज दी गई। आनन-फानन में कोई विकल्प न बचने के कारण तत्काल मैनलाइन को बंद करते हुए जो अग्निशमन यंत्र रखे थे। उनसे आग को बुझाया गया।

इस अफरातफरी के माहौल में अंदर एक बच्चे को फीडिंग करा रही मां ने जब यह दृश्य देखा तो वह अपने बच्चे को लेकर चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागी की अंदर आग लग गई। इसके बाद बड़ी संख्या में जिन लोगों के बच्चे अंदर भर्ती थे, वह सब लोग गेट पर आ गए। अफरातफरी के माहौल में वार्ड में जिस तरफ आगजनी की घटना हुई थी। वहां भर्ती बच्चों को दूसरी तरफ शिफ्ट किया गया। इसके बाद तत्काल अभिभावकों की नाराजगी को दूर करने के लिए एक एक अभिभावक को अंदर बुलाते हुए बच्चों को दिखाया गया।

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के करीब आधे घंटे बाद भी अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी मौके से गायब दिखाई दिए। वहीं जिन के बच्चे अंदर भर्ती है उनमें डर और चिंता का माहौल देखा गया। वही प्रबंधन का कहना है की सभी बच्चे सुरक्षित है एक बड़ी घटना होने से बच गई है। वार्ड में 18 बच्चे थे सभी अभी भी मौजूद और सुरक्षित है। इधर जो महिलाए अंदर थी बच्चो को दूध पिला रही थी। उनका कहना है कि जिस जगह आग थी वहां के बच्चे को जरूर नुकसान पहुंचा होगा।