फिर आमने-सामने हुए किसान और पुलिस, लगाया धरना 

फिर आमने-सामने हुए किसान और पुलिस, लगाया धरना 

पंचकूलाः पुलिस और किसानों एक बार फिर से आमने-सामने हो गए है। दरअसल,  पंचकूला से शहीद भगत सिंह भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान वीरवार को अपनी मांगों को लेकर हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए चले थे। पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ पंचकूला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर सभी किसानों को रोक दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। बॉर्डर की दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भी भारी बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उनका रास्ता रोका तो किसान वहीं सड़कों पर धरना लगाकर बैठक गए हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण शहर की सड़कों पर भी जाम के हालात हैं। 

उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस आंदोलन में जुड़े हैं। वीरवार को सभी किसान गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब से हरियाणा विधानसभा को घेरने निकले हैं। फिलहाल सभी किसान चंडीगढ पंचकूला बॉर्डर के पास धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं। इस पर प्रदर्शन में प्रदेश भर से सैकड़ों किसान एकत्रित हुए। प्रदर्शन के दौरान शहर की सड़कों पर जाम स्थिति भी बनी रही।

धर्मवीर ढींडसा ने बताया कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पैदल यात्रा मंगलवार को शुरू की थी। उसका दूसरा पड़ाव गांव मौली से पैदल यात्रा करते हुए किसान नाडा साहिब गुरुद्वारा में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जुमला, मुश्तरका की जमीनों को लेकर लूट शुरू की गई है। हरियाणा के किसानों के अधिकार के प्रति सरकार की बेरुखी उसको लेकर यह यात्रा शुरू की गई है।