लोक निर्माण विश्राम गृह ऊना मे पूर्व सैनिकों की हुई बैठक

लोक निर्माण विश्राम गृह ऊना मे पूर्व सैनिकों की हुई बैठक

ऊना/ सुशील पंडित : वन रैंक वन पैंशन पार्ट- 2 में  सिपाही से लेकर जेसीओ,ऑनरेरी तक, के साथ हुए अन्याय के संदर्भ में, लोक निर्माण विश्राम गृह ऊना मे "पूर्व सैनिक संघर्ष संगठन" के प्रधान कैप्टन शक्ति चंद, की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। इसमें प्रधान पूर्व सैनिक सेवा परिषद डा०  बलदेव डोगरा, प्रधान पूर्व नौसैनिक कल्याण संघ ओम प्रकाश शर्मा, प्रधान पूर्व वायु सैनिक सेवा समिति हरीश चंद्र शर्मा, इंडियन एक्स सर्विसिस लीग के महामंत्री लेफ्टिनेंट एसपी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, कैप्टन वरयाम सिंह, हवलदार केवल सिंह, लेफ्टिनेंट भोला सिंह रायजादा, कैप्टन कशमीर सिंह, सूबेदार दिलबाग सिंह,   महेश चंद राजपूत, कैप्टन एस सी चौधरी, लेफ्टिनेंट दर्शन सिंह,   हवलदार दर्शन सिंह, गौतम सिंह, कैप्टन रणवीर सिंह, कैप्टन चरणदास (एससी), सूबेदार महेंद्र सिंह, कैप्टन ओंकार सिंह,  नायब सुबेदार रोशन लाल, कैप्टन सरबजीत सिंह, कैप्टन सोढी़ राम, सिपाही मलूक चंद, सुबेदार स्वर्ण सिंह, वीके शर्मा, हवलदार चमन लाल, नायक अशोक कुमार, नायब सुबेदार बारु राम, कैप्टन राकेश कुमार, सूबेदार प्रकाश चंद, कैप्टन राम सिंह, सिपाही श्यामलाल,  लेफ्टिनेंट चरण सिंह धीमान, लास नायक प्रेम सिंह, सूबेदार एस सिंह राणा, सीपीओ बाबूराम, कैप्टन श्यामलाल, कैप्टन शक्ति चंद इत्यादि पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए इंडियन एक्स सर्विसिस के वाइस चेयरमैन राजेंद्र शर्मा ने बताया की सबसे पहले पूर्व सैनिकों ने अपने देश की आन बान और शान की रक्षा में शहीद हुए वीर सैनिकों को शहीद समारक एम सी पार्क पर श्रर्द्धांजली दी, उस के बाद हाल ही में  दिल्ली जंतर मंतर के रोष धरणे में भाग लेकर लौटे ऊना के "पूर्व सैनिक संघर्ष संगठन" के  योद्धाओं ने,  दिल्ली की रैली में क्या क्या हुआ, बारे अपने विचार सांझा क‌रते हुए बताया की वहां पर देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक और वीर निरियां,अपना शांति पूर्वक रोष प्रकट करने तथा सरकार को अपना ज्ञापन देने के लिए एकत्रित हुए थे। वहां पर फैंसला लिया गया की यदि सरकार  पूर्व  सैनिकों को शी‌घ्र नयाय नहीं देती तो, 6 अगस्त को दिल्ली के राम लीला मैदान में पूर्व सैनिकों की विशाल रोष रैली होगी। कैप्टन शक्ति चंद, एस पी शर्मा, डा० बलदेव डोगरा, हरीश चन्द्र शर्मा ने आये हुए पूर्व सैनिकों को उनके साथ हुए ओआराओपी पार्ट-2 में हुए अन्याय और धोखे बारे विस्तार से जानकारी दी तथा चर्चा की। पूर्व सैनिकों ने भारी मन से दुख प्रकट करते कहा की जिन पूर्व सैनिकों ने अपनी जवानी, देश की एक एक इंच जमीन की रक्षा के लिए लगा दी, हर आपदा में हमने आगे रह कर अपना फर्ज निभाया, आज तक उन पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की आवाज हमारे नेताओं, प्रतिनिधियों तक क्यों नहीं पहुंची।