मेंढक से परेशान व्यक्ति के कारनामें से एक बच्चे की मौत दूसरे की हालत गंभीर

मेंढक से परेशान व्यक्ति के कारनामें से एक बच्चे की मौत दूसरे की हालत गंभीर

ओडिशा : ओडिशा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अपने घर में एक मेंढक के घुसने से परेशान एक आदिवासी व्यक्ति ने ऐसा किया जिसे सुनकर हैरान हो जाएंगे । उसने मेंढक को पकड़कर उसे टुकड़ों में काटा और सब्जी बना दी। इस सब्जी को उसने अपने परिवार को खिलाया। हालांकि इस सब्ज़ी को खाने के बाद परिवार के बच्चों की हालत बिगड़ी और एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे बच्चे की हालत भी गंभीर है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित 6 वर्षीय सुमित्रा मुंडा की शुक्रवार देर रात क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में मौत हो गई। सुमित्रा का चार वर्षीय भाई मुनि की हालत गंभीर है। मामला क्योंझर जिले के जोड़ा ब्लॉक का है।

डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्योंझर से 70 किलोमीटर दूर बामेबारी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक दूरस्थ गांव गुरुदा पहुंची। उन्होंने बच्चों के पिता मुना मुंडा (40) को पकड़ा।

पुलिस ने कहा कि मुना ने पूछताछ में बताया कि उनके घर में बार-बार एक मेंढक घुस आता था। वह उससे बहुत परेशान थे। उन्होंने गुरुवार की शाम को उस मेंढक को पकड़ लिया। उसके छोटे-छोटे टुकड़े किए और मिर्च-मसाला डालकर किसी नॉनवेज की तरह उसे पका दिया।