महाविधालय बंगाणा के नव नियुक्त प्राचार्य डा. रमेश ठाकुर का हुआ स्वागत

महाविधालय बंगाणा के नव नियुक्त प्राचार्य डा. रमेश ठाकुर का हुआ स्वागत
महाविधालय को उच्च बुलंदियों तक पहुंचाना रहेगा लक्ष्य
ऊना/ सुशील पंडित : आज अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में डा. रमेश ठाकुर ने प्राचार्य का कार्यभार संभाला है। आपको बता दें कि आज पूर्व महाविद्यालय बंगाणा के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार का स्थानांतरण बंगाणा महाविद्यालय से बड़सर महाविद्यालय के लिए हो गया है। इस अवसर पर बंगाणा महाविद्यालय के तमाम स्टॉफ ने  नव नियुक्त प्राचार्य डा. रमेश ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस महाविधालय में शिक्षक की तरह अपनी सेवा दी है, अब नई जिमेदारी के साथ उनकी मुख्य भूमिका महाविधालय को उच्च बुलंदियों तक पहुंचाना उनका प्राथमिक लक्ष्य रहेगा। डा. रमेश ठाकुर जिला कांगड़ा के मगरु गांव के निवासी है। उन्होंने एमएससी (गणित), पीएचडी की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से उर्तीण की है। डा. रमेश ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1999 में डीएवी कालेज दौलतपुर चौक से प्रवक्ता गणित के रुप में की थी। वह विभिन्न महाविद्यालयों शिलाई, नाहन, अंब, ढलियारा, नूरपुर, बंगाणा में भी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर कॉलेज के तमाम स्टॉफ मौजूद रहा।