पंजाब में बड़ी वारदात की साजिशः इस जिले में आतंकियों व गैंगस्टरों के छिपे होने की आशंका

पंजाब में बड़ी वारदात की साजिशः इस जिले में आतंकियों व गैंगस्टरों के छिपे होने की आशंका

पहले से अधिक चौकसी बरतने के आदेश जारी 

तरनतारनः जिले से संबंधित कई नामी गैंगस्टर इन दिनों आईएसआई के साथ अपना नेटवर्क बना रहे है। जिले में आए दिन वारदात भी हो रही हैं। आतंकियों व गैंगस्टरों का बड़ा नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस) के संपर्क में हैं। आईएसआई से मिले निर्देशों के तहत आतंकी व गैंगस्टर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके चलते वह तरनतारन जिले में पनाह लेकर बैठे हैं। यह रिपोर्ट गृह विभाग की ओर से हाल ही में पुलिस प्रशासन को दी गई है।

इसके बाद रात के समय पहले से अधिक चौकसी बरतने के आदेश जारी हुए हैं। एसपी (इंवेस्टीगेशन) विशालजीत सिंह ने बताया कि आईएसआई के मंसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जिले में मुस्तैदी बरती जा रही है। सीमा से जुड़ने वाली गांवों की सड़कों पर बीएसएफ के साथ मिलकर नाकाबंदी की जा रही है। बीते दिन गांव संघा के पास वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे पांच में से दो गैंगस्टरों को गुरदेव सिंह उर्फ प्रिंस निवासी कक्का कंडियाला, चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर निवासी गांव संघा को हथियारों समेत दबोच लिया गया था जबकि तीन आरोपी मौके से भाग निकले थे। 

बता दें कि गृह विभाग की ओर से पुलिस प्रशासन को हाल ही में रिपोर्ट देते चेताया गया था कि पंजाब को दहलाने के लिए आईएसआई की ओर से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) व ए कैटागिरी के गैंगस्टरों ने नशा तस्करों से मिलकर आईएसआई के निर्देशों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ड्रोन के माध्यम से भारी मात्रा में आइईडी, खतरनाक हथियार के साथ मादक पदार्थ मंगवाए हैं।

नशीले पदार्थों के माध्यम से नशा तस्करों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। आईएसआई अब इस नीति पर है कि ड्रोन से पंजाब भेजे जाने वाली हेरोइन की खेपों के साथ हथियार भी भेजे जाएं। कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा, पाकिस्तान में रहते हरविंदर सिंह रिंदा ने आईएसआई के टारगेट को पूरा करवाने का जिम्मा उठाया है।