जालंधर: इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में लगी आग

जालंधर: इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में लगी आग

जालंधर/वरुण: सोढल इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस ,आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच से छह गाड़ियां लगीं। फैक्ट्री में सिक्का पिघलाने का काम होता है उसी के लिए रखे गए ज्वलनशील मैटीरियल में आग लगी और उसने भयानक रूप धारण कर लिया। यह हादसा सोढल में काली माता मंदिर के बैक साइड पड़ते ग्लोबल नगर स्थित राजदेव इंडस्ट्री में हुआ। मौके पर मौजूद फायर कर्मचारियों ने बताया कि आग सिक्का पिघलाने के लिए वहां पर रखी लकड़ी समेत कुछ अन्य ज्वलनशील मैटीरियल को लगी थी। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने जब ज्वलनशील मैटीरियल से आग की लपटें निकलती हुई देखीं तो पहले अपने ही स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग काबू में नहीं आई।

लपटें बढ़ती चली गईं और आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी आग पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री की एक छत भी जलकर गिर गई।
ब्रिगेड की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पांच से छह गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगीं। उन्होंने कहा कि सिक्का पिघलाने के लिए जो ज्वलनशील मैटीरियल रखा था उसमें आग लगी थी, लेकिन अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। फैक्ट्री के प्रबंधकों से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नुकसान को देखकर इतने ज्यादा तनाव में थे कि बात करने की हालत में नहीं थे