श्री गुरु रविदास जयंती पर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी देंगे सीएम मान 

श्री गुरु रविदास जयंती पर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी देंगे सीएम मान 

जालंधर/वरुणः श्री गुरु रविदास जी के जन्म उत्सव पर इस साल जालंधर से कांशी के लिए स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी को जा रही है। इस ट्रेन मे श्री गुरु रविदास जी के जन्म उत्सव को मनाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जा रहे है। इस दौरान रेलवे विभाग पंजाब से 4 स्पेशल अप-डाऊन रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह गाड़ियां 2 फरवरी को जालंधर सिटी और बठिंडा स्टेशनों से रवाना होंगी जबकि वापसी के लिए बनारस से 6 फरवरी को गाड़ियां वापस लौटेंगी।

ऐसे में सीएम भगवंत मान 2 फरवरी को काशी जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। विधायक शीतल अंगुराल ने उनका आभार जताया है। आप विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि पंजाब में आप सरकार ने हमेशा समाज का मान बढ़ाया है। पिछली बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान उनके अनुरोध पर जालंधर के बूटा मंडी में धाम पर श्री गुरु रविदास महाराज के धाम में शीश झुकाने पहुंचे थे। इस बार पंजाब के मुख्यमंत्री डेरा बल्ला के आमंत्रण पर बनारस जानें वाली विशेष ट्रेन को रवाना करने के मौके पर श्रद्धालु के रूप में हाजरी लगाने आ रहे है।

विधायक शीतल अंगुराल ने कहा इस मौके पर उनका स्वागत संगत पूरे उत्साह से करेगी। श्री गुरु रविदास जी की जयंती 5 फरवरी को मनाई जा रही है। रेलवे विभाग के अनुसार जारी की गई ट्रेनों में जालंधर से 2 फरवरी को स्पेशल गाड़ी नंबर 04606 बाद दोपहर 3.15 बजे चलकर लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलम नगर, लखनऊ स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 1.10 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से 6 फरवरी को गाड़ी नंबर 04605 सायं 6.15 बजे चलते उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 1.35 बजे जालंधर पहुंचेगी।

बठिंडा से 2 फरवरी को स्पैशल गाड़ी संख्या 04530 रात 9.05 बजे चलकर रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सायं 5 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से 6 फरवरी को वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04529 रात 9 बजे चलकर उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सायं 7.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी।