आजादी दिवस पर सीएम भगवंत मान ने दी कैदियों को राहत

आजादी दिवस पर सीएम भगवंत मान ने दी कैदियों को राहत

पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आजादी दिवस के मौके पर पटियाला में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया। मुख्यमंत्री मान ने लोगों को संबोधित करते हुए आजादी दिवस की बधाई दी और  कहा कि शहीदों में सबसे अधिक पंजाबी रहे हैं। पंजाबियों ने देश को आजाद करवाया और वह इस आजादी को कायम रखना जानते हैं। जो लोग हमें आजादी का मतलब समझाते हैं, "मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमें मत बताएं"। 

आज भी पंजाब के युवा दुश्मन की गोलियों के सामने सीना तान कर खड़े हैं, क्योंकि दुश्मन की तरफ से चाहे पाकिस्तान हो, चीन हो या असम हो, अगर कोई गोली आती है तो देश की तरफ से सबसे पहले पंजाबी सीना तान कर खड़े होते है। उन्होंने कहा कि भले ही हमारे शहीदों ने हमें आजादी दिलाई, लेकिन शहीदे आजम भगत सिंह जैसों को भी इस बात की चिंता थी कि आजादी के बाद देश किसके हाथ में जाएगा। आज भी हमारे राज्य में अनपढ़ता, गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान  राज्य के जेलों में सजा काट रहे कैदियों में से अच्छा आचरण रखने वाले 45 कैदियों को रिहा करने का आदेश भी आज जारी करने वाले है. बीते दिनों ही रिहा होने वाले कैदियों की सूची जेल प्रशासन ने सीएम मान को सौंपी है