कौमी इंसाफ मोर्चा में गाड़ियों को टूटे शीशे, देखें वीडियो

कौमी इंसाफ मोर्चा में गाड़ियों को टूटे शीशे, देखें वीडियो

चंडीगढ़, (ए.एन.एस): मोहाली बॉर्डर पर कौमी इंसाफ मोर्चा की तरफ से 36 दिन से लगातार प्रदर्शन और धरना जारी है उनकी मांग है कि सिख बंधुओं को फौरी तौर पर रिहा किया जाए। 328 श्री गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूप कहां गए इसकी जांच हो। श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी जिसने करवाई है उसके ऊपर कार्रवाई की जाए और सिखों को इंसाफ दिलाया जाए, लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं। 8 फरवरी को सिख जत्थे बंदियों  और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।

उसके बाद माहौल शोक में ही रहा, लेकिन कल रात धरने पर बैठे कौमी इंसाफ गाड़ियों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। इस दौरान देर रात 2 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। जिसकी शिकायत कौमी इंसाफ मोर्चे द्वारा पुलिस को दे दी गई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात की है।

कौमी इंसाफ मोर्चा का कहना है कि यह जो गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं इसका इल्जाम नौजवानों ने निहंग सीखों पर लगाया है। लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कौमी इंसाफ मोर्चे को विफल करने की और शरारती अनंसरों के द्वारा ऐसी शरारते करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि यह जो मोर्चा यहां पर हमारे द्वारा लगाया गया है या अपने रास्ते से भटक जाए अब देखना होगा कि पुलिस कब और किस को गिरफ्तार करेगी।