बड़ी ख़बरः वकीलों ने 'नो वर्क का किया ऐलान, देखें वीडियो

बड़ी ख़बरः वकीलों ने 'नो वर्क का किया ऐलान, देखें वीडियो

चंडीगढ़, प्रवेश/अजीतः बंदी सिखों की रिहाई को लेकर बीते 8 फरवरी को पुलिस पर हुए हिंसक हमले मामले में 2 वकीलों पर एफआईआर की गई थी। जिस के विरोध में आज दोबारा चंडीगढ़ जिला अदालत में 'नो वर्क का एलान किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि एक सीनियर एडवोकेट (अमर सिंह चहल) ने दावा किया है कि घटना के दौरान वह प्रदर्शन स्थल पर मौजूद नहीं थे और वे कैबिनेट मंत्री के साथ मीटिंग में थे।

जिला बार एसोसिएशन का कहना है कि 8 फरवरी को हिंसक घटना वाले समय एडवोकेट अमर सिंह चहल और दिलशेर सिंह जंडियाला पंजाब के कैबिनेट मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर के साथ बंदी सिखों की रिहाई के मुद्दे को लेकर मीटिंग में थे। चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन ने यह दावा करते हुए चंडीगढ़ पुलिस पर दो वकीलों को गैरकानूनी ढंग से झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए हुए हैं।

आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह सच है वर्क सस्पेंड कल से शुरू होकर सोमवार तक चलेगा और इस दौरान एक कार रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि चंडीगढ़ प्रशासन अभी कोई हल नहीं निकालता तो वकीलों को कड़ा रुख अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।