बंगाणा हिमुडा में 13 दिसंबर से भागवत कथा शुरू, डॉ सुमन शर्मा करेंगे प्रवचन

बंगाणा हिमुडा में 13 दिसंबर से भागवत कथा शुरू, डॉ सुमन शर्मा करेंगे प्रवचन
श्री राम नाटक क्लब हटली के झंडे को हमारी कथा का पहला निमंत्रण: ज्योति वर्ज़ाता
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के हिमुडा कालौनी में बाबा ब्रह्मदेव पहाड़िया कमेटी द्वारा लगातार छठी श्रीमद भागवत कथा 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होने जा रही है। और उसी कथा के उपलक्ष्य पर कमेटी के सदस्य एवं श्री राम नाटक क्लब हटली की महिला प्रधान ज्योति वर्ज़ाता ने श्री राम नाटक क्लब हटली से कथा के निमंत्रण का आगाज़ किया। ज्योति बर्ज़ाता ने कहा कि श्री राम नाटक क्लब हटली की कमेटी सदस्यों का हमें भरपूर सहयोग मिलता है। और प्रथम निमंत्रण श्री राम नाटक क्लब हटली के झंडे को दिया गया। और अब हर परिवार को 13 दिसंबर से शुरू हो रही हिमुडा कालौनी में श्रीमद भागवत कथा का निमंत्रण दिया जाएगा। बही कमेटी के प्रवक्ता अंकुश बर्ज़ाता ने बताया कि 13 दिसंबर से शुरू हो रही श्रीमद भागवत कथा का रसपान उत्तरी भारत के प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य डॉ सुमन शर्मा जी के मुखारबिंद से होगा। और 13 दिसंबर को प्रातः दस बजे शोभायात्रा बंगाणा के ठंडी खुई से बंगाणा के हिमुडा कालौनी तक वेद मंत्रों व बेंड बाजों के साथ निकाली जाएगी। बही हर दिन 12 बजे से लेकर 3 बजे तक कथा समय रहेगा। हर दिन 3 बजे आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की विशेष व्याबस्था रहेगी। 19 दिसंबर को विश्राम के दिन प्रातः दस बजे कथा समय रहेगा। ज्ञात रहे बंगाणा के बर्ज़ाता परिवार द्वारा वृंदावन धाम में भी हर वर्ष श्रवण मास में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। हंसराज बर्ज़ाता ज्योति वर्ज़ाता एवं अंकुश बर्ज़ाता व उनका परिवार प्रभु श्री राम जी, ठाकुर जी के अनन्य भक्त है। बही क्लब् के निदेशक बिपन साजन ने प्रधान ज्योति बर्ज़ाता का आभार प्रकट करते हुए उन्हें श्रीमद भागवत कथा में हर समय क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सहभागिता देने का आश्वाशन दिया। इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र हटली, महासचिव कमल देव शास्त्री, कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, विवेकशील शर्मा, विवेक सोनू, सुरेंद्र राणा, संजय सोनी, कुलदीप शर्मा,अजमेर सिंह व अन्य मौजूद रहे।