2 करोड़ की लागत से चमकेगा बददी बाजार

2 करोड़ की लागत से चमकेगा बददी बाजार
व्यापारियों की समस्या सुनने पहुंचे सीपीएस रामकुमार चौधरी
आप मेरा साथ दो बद्दी को चंडीगढ़ बना दूंगा : रामकुमार
बददी/ सचिन बैंसल : व्यापार मंडल बद्दी ने सीपीएस  व दून विधायक चौधरी रामकुमार के साथ मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। नव वर्ष के आगमन पर विधायक रामकुमार चौधरी बद्दी बाजार पहुंचे। जहां व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा रामकुमार चौधरी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। व्यापार मंडल बद्दी के अध्यक्ष मानसिंह कुंडलास ने चौधरी रामकुमार को हिमाचली टोपी व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद मानसिंह कुंडलस ने व्यापार मंडल की समस्याओं जैसे शौचालय की समस्या, रेडी फ़ड़ी की समस्या व सफाई को लेकर अन्य काफी समस्याओं के बारे में चौधरी रामकुमार को अवगत करवाया। चौधरी रामकुमार ने व्यापारी भाइयों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने कहा कि बद्दी बाजार को चंडीगढ़ की तर्ज पर सवांरा जाएगा और जल्द ही बद्दी रेड लाइट चोंक से लेकर हाउसिंग बोर्ड चौक तक बद्दी बाजार रोड को चौड़ा किया जाएगा वह डिवाइडर लगाया जाएगा।उन्होंने इस कार्य के लिए सवा सौ करोड रुपए की घोषणा की और मौके पर ही लोक निर्माण विभाग को इस कार्य को करने के लिए आदेश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे बद्दी बाजार को स्ट्रीट लाइटों से रोशन कर दिया जाएगा जिस कार्य पर 80लाख रुपए व्यय किये जाएंगे। उन्होंने कहा व्यापारी भाइयों के लिए बाजार में शौचालय बने हुए हैं उन्हें भी सुचारू रूप से चलाया जाएगा और एक नया शौचालय व्यापारी भाइयों के लिए बनाया जाएगा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान न करना पड़े ।उन्होंने कहा जल्द ही एक ट्यूबवेल की योजना भी बद्दी बाजार के लिए लाई जाएगी ताकि गर्मियों में किसी भी प्रकार की पानी की दिक्कत का सामना न करना पड़ा। उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए की बद्दी बाजार में पॉलिथीन की इस्तेमाल पर पूर्ण तरह रोक लगा दी जाए उन्होंने कहा कि आप सभी दुकानदारों के पास जाकर उन्हें जागरूक करें और जहां भी कहीं पॉलिथीन मिलता है पहली बार उसका चालान ना करके उसे पॉलिथीन को जप्त कर लिया जाए। अगर उसके बाद भी कोई दुकानदार पॉलीथिन का इस्तेमाल करता है तो उसका लाइसेंस जप्त किया जाए। उन्होंने रेडी फड़ी के मामले में व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बद्दी बाजार से रेडी फ़ड़ी हटा दी जाएगी और रेडी फडीयो के लिए एक स्थान चिन्हित कर दिया जाएगा जिस पर वे लोग अपनी रेडी- फड़ी लगा सके। इस मौके पर डीएसपी प्रियंक गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष तरसेम चौधरी ,उपाध्यक्ष मोहनलाल ,पार्षद सुरजीत कुंडलस, मनोनीत पार्षद रमन कौशल, राहुल बंसल, व्यापार मंडल बद्दी के उपाध्यक्ष सतीश कौशल, मुख्य संरक्षक राजेश जिंदल, कपिल अग्रवाल, पंकज भंडारी, बेअंत ठाकुर, दिनेश लवाना, भजन सिंह, मामचंद गर्ग, सुभाष गर्ग ,केवल कृष्ण, सुरेंद्र कौशल, राकेश कुमार, सुशील कौशल, राजेश अग्रवाल, दलवारा व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।