सेंट बीर्स के छात्र-छात्राओं ने किया उद्योग का दौरा

सेंट बीर्स के छात्र-छात्राओं ने किया उद्योग का दौरा

बच्चों ने जाना कैसे होता है उद्योग में काम, उत्पाद से एडमिन तक जानी हर कार्यप्रणाली

बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए ऐसे भ्रमण जरूरी: प्रधानाचार्य बिंदु

बद्दी/ सचिन बैंसल: बद्दी के एक निजी स्कूल सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शनिवार को उद्योग का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने उद्योग की कार्यप्रणाली को जाना और किस तरह से उद्योगों में काम होता है उसकी विस्तृत जानकारी हासिल की। बच्चों को उत्पादन, निर्माण, निर्यात से लेकर एडमिन तक की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।

जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य बिंदू ने बताया कि सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने उद्योग का भ्रमण कर औद्योगिक कामकाज की जानकारी हासिल की। इस दौरान कंपनी प्रबंधन की टीम ने बच्चों को उत्पादन, निर्यात, एडमिन, मशीनरी और कामगारों द्वारा किए जाने वाले काम की विस्तृत जानकारी हासिल की। प्रधानाचार्य बिंदू ने बताया कि इस तरह के भ्रमणों से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है, जिसके दृष्टिगत यह भ्रमण करवाया गया।

इस प्रकार के एजुकेशन भ्रमण से छात्रों के ज्ञान में सकारात्मक वृद्धि होती है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस औद्योगिक दौरे में सोनाली सतपति और प्रभजोत कौर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने समय-समय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा इस औद्योगिक दौरे से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण  बातें छात्रों को बताई।

प्रधानाचार्य बिंदु ने बताया की इस औद्योगिक दौरे के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखा गया तथा बच्चे किताबी ज्ञान को व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ पाएं। इस दौरान स्कूल के चैयरमैन कुलबीर राणा व मैनेजिंग डायरेक्टर करण राणा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा उन्हें इस प्रकार के औद्योगिक दौर में भाग लेने की लिए प्रेरित किया। उन्होनें  कहा कि सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने बच्चों को इस तरह का मंच प्रदान करता रहेगा।