कुटलैहड़ प्रीमियर लीग सीजन 2 का फ़ाइनल बाबू गंगा दास चलोला के नाम रहा

कुटलैहड़ प्रीमियर लीग सीजन 2 का फ़ाइनल बाबू गंगा दास चलोला के नाम रहा

ऊना /सुशील पंडित : ज़िला ऊना उपमंडल बंगाणा के अन्तर्गत कुटलैहड़ प्रीमियर लीग का जो केपीएल के नाम से विख्यात है हिमाचल की बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता कुटलैहड़ प्रीमियर लीग सीजन 2  का समापन हुआ, जिसमे मुख्यातिथि बी डी सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने ₹11000 का योगदान देकर कुटलैहड़ क्लब का हौसला बढ़ाया और युवाओं को नशे से दूर रहने की बात कही। फाइनल मैच बापू गंगा दास  चलोला और कुटलैहड़ क्रिकेटर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बापू गंगा दास क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाए जिसमें अंकुश बेदी ने 45 रन की पारी खेली और सनी तथा मोंटी ने 3-3 विकेट लिए 

जवाबी पारी में कुटलैहड़ क्रिकेट क्लब 105 रन ही बना सकी और इस तरह से केपीएल सीजन 2 की विनर बापू गंगा दास क्लब चलोला बनी। जिसे ₹51000 की इनामी राशि भेंट की गई और हारने वाली टीम को 31000 की राशि दी गई। मैन ऑफ द मैच अंकुश रहे। केपीएल सीजन 2 के तहत मैन ऑफ द मैच अंकुश वेदी बापू गंगा दास क्लब के रहे और बेस्ट मैन ऑफ क्रिकेट अरुण ठाकुर रहे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट मुकेश कुमार रहे  जिन्हे एल ई डी इनाम के रूप में दी गई दी गई। इस अवसर पर कुटलैहड़ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी तथा आयोजक अरुण ठाकुर, ब्रजेश राणा, आशीष ठाकुर, मनोज ठाकुर,अरुण सनोरिया, भाग सिंह, राजेश ठाकुर उपस्थित रहे।