धुन्दला में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन

धुन्दला में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दला में मंगलवार को “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में एन.एस.एस. युनिट , फ्रेंड्स ईको क्लब व रैड क्रास क्लब तथा स्कूल ड्रग  निषेध समिति के सौजन्य से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वालंटियर्स ने नारे लगा कर लोगों को धुम्रपान एवं तम्बाकू के सेवन को बंद करने का आह्वान किया |
 
इसके पश्चात एन.एस.एस. युनिट की ओर से वालंटियर्स एवं अन्य बच्चों से पेंटिंग व नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता करवाई गयी | इन प्रतियोगिताओं में लगभग 70 बच्चों ने हिस्सा लिया | दो बच्चों द्वारा इस विषय पर कविता भी पढ़ी गयी | सभी बच्चों ने अपने विचार मौलिकता एवं निर्भीकता के साथ प्रस्तुत किये | इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया | मंच संचालन की जिम्मेदारी एन.एस.एस. वालंटियर कनिष्का , रितिका गुलेरिया व रितिका ने निभाई |
सुषमा कुमारी प्रवक्ता जीवविज्ञान ने विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि धुम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करता है बल्कि अपने आस पास के हर व्यक्ति को नुक्सान पहुंचाता है | तम्बाकू निषेध की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी | 
उप-प्रधानाचार्य डा. तरसेम ठाकुर ने वालंटियर्स को समाज को धुम्रपान मुक्त नहीं बल्कि नशा मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए | उन्होंने एन.एस.एस. युनिट के इस सफल प्रयास को भी सराहा | इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी राज पाल कुटलैहड़िया, रीटा, रैड क्रास क्लब के इंचार्ज प्यारे लाल शर्मा , फ्रेंड्स ईको क्लब की इन्चार्ज चंपा शर्मा , ड्रग निषेध समिति की इंचार्ज पायल शर्मा , जितेन्द्र शर्मा , दीना नाथ , मनोज कलसी , सतीश डोगरा , पवना, नीता , रीटा शर्मा , देश राज , राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।