आज नहीं होगी सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल मामले की सुनवाई, जानें मामला

आज नहीं होगी सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल मामले की सुनवाई, जानें मामला

नई दिल्लीः हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद वीरवार रात ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची। करीब 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए याचिका दायर की थी। जिसके बाद कहा जा रहा था कि जस्टिस संजीव खन्ना, एमएम सुंदरेश और बेला त्रिवेदी की विशेष पीठ आज ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।

लेकिन इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी को वापस ले लिया है। उन्होंने निचली अदालत में मामले की सुनवाई के चलते ऐसा किया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को राउज एवेन्यू कोर्ट में मौजूद रहना है। इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका सुनवाई के वक्त पेश नहीं हो सकते। इसी वजह से ये याचिका वापस ली गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सिंघवी पुन: सुप्रीम कोर्ट का रूख करेंगे।