पंजाबः कार पर काली फिल्म और हूटर बजाने वाले छात्र पर पुलिस ने कसा शिकंजा, देखें वीडियो

पंजाबः कार पर काली फिल्म और हूटर बजाने वाले छात्र पर पुलिस ने कसा शिकंजा, देखें वीडियो

लुधियाना : ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे छात्र की गाड़ी का चालान काटा है। जिसने अपनी शान बढ़ाने के लिए अपनी गाड़ी पर काली फिल्म, हूटर और वीआईपी स्टीकर चिपका रखा था। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस को एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि कार पर काली फिल्म और हूटर लगे है।

पहले जब उसके पते की जांच की गई तो वह गलत निकला। फिर मोबाइल नंबर पर कॉल की तो वह जगराओं पुल के पास मंदिर के पास था और उसे जगराओं पुल पर बुलाया गया। जहां कार पर काली फिल्म और हूटर लगे हुए थे और वीआईपी स्टीकर भी चिपका हुआ था।

हालांकि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस का पहला चालान भी हो चुका है और अगर यह साबित हुआ तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस द्वारा पटाखा बजाने वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी बात की। ਰਵਾਈ ਦੀ ਗੱਲ ਵੀ ਆਖੀ।