55 युवाओं ने वर्मा कॉलोनी नवांनगर में किया रक्तदान

55 युवाओं ने वर्मा कॉलोनी नवांनगर में किया रक्तदान

बददी/ सचिन बैंसल : अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए बालाजी संघ नानकपुर द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला के सहयोग से बद्दी के निकटवर्ती वर्मा कॉलोनी नवांनगर के स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 55 स्वंयसेवकों ने रक्तदान किया।  रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाजसेवी नरेश चौधरी नानकपुर ने किया और युवाओं को प्रोत्साहित किया।  उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी,  नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि  रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। 

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया  कि अस्पतालों में हमेशा रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की हमेशा कमी रहती है। रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है,  जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। उन्होंने कहा के  बालाजी संघ, नानकपुर द्वारा लगभग हर तीन महीने बाद रक्तदान जागरूकता शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में  55 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर बाला जी संघ के सदस्य एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, समृति चिन्ह एवं बैच देकर प्रोत्साहित किया।