हवाई हमले में 36 जवानों की हुई मौत

हवाई हमले में 36 जवानों की हुई मौत

नइ दिल्ली-इजरायली सेना ने सीरिया में भीषण हवाई हमला किया है। जानकारी के अनुसार अलेप्पो शहर के पास हुऐ इजरायली हवई में सीरिया की सेना के 36 जवानों की मौत हुई है। सेना का कहना है कि इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं, हमले में संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया है कि इजरायली एयरस्ट्राइक ऐसे समय पर हुई है, जब देश के विद्रोही गुटों ने अलेप्पो और इसके आस-पास के इलाकों पर ड्रोन से हमला किया है। अधिकारी की तरफ से हमले में घायल होने वाले लोगों की सही संख्या नहीं बताई गई है, मगर एएफपी ने बताया है कि 36 सैनिक मारे गए हैं।

इजरायली हमलों में अलेप्पो के दक्षिणी उपनगर जिब्रीन में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्लाह ग्रुप के मिसाइल डिपो को टारगेट किया गया। हिज्बुल्लाह की सीरिया में मौजूदगी रही है, क्योंकि वह सेना के साथ मिलकर यहां विद्रोह दबाने में शामिल रहा है।

अलेप्पो सीरिया का सबसे बड़ा शहर है, जो एक वक्त कमर्शियल सेंटर हुआ करता था। पिछले कुछ सालों में इस शहर पर कई बार एयरस्ट्राइक की गई है, जिसकी वजह से इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बंद करना पड़ा है। मीडिया ने गुरुवार को बताया था कि राजधानी दमिश्क के पास भी एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। इजरायली अधिकारियों की तरफ से अभी तक इस हमले को लेकर कोई बयान नहीं आया है।