जालंधर: शिव ज्योति स्कूल के बाहर हुल्लड़बाज युवकों के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन 

जालंधर: शिव ज्योति स्कूल के बाहर हुल्लड़बाज युवकों के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन 

जालंधर: शिव ज्योति स्कूल के बाहर हुल्लड़बाज युवकों के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन 

युवकों ने तोड़े कार के शीशे, लोगों में डर का माहोल

जालंधर/हर्ष कुमार: दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्कूल के बाहर प्रधानगी को लेकर हुड़दंग और हथियार लहराने वाले युवकों के खिलाफ थाना दो की पुलिस ने आईपीसी धारा 336, 427, 506, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मामला दो सौ के करीब युवकों के खिलाफ दर्ज किया है, जिसमें पुलिस ने पाच युवकों की पहचान कर ली गई है।

जिनकी पहचान फतेहपुरी मोहल्ला निवासी अर्जुन थापड़, मोहल्ला करार खां निवासी टिंकू अरोड़ा, राजन थापड़, रजनीश और टोनी के रूप में हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और बाकियों की पहचान के लिए पता करने की कोशिश कर रही है।

बता दे कि प्रधानगी करने का नशा जो पहले कॉलेज के विद्यार्थियों में देखने को मिलता था वह अब स्कूली बच्चों में भी दिखने लगा है, जो इस बार बच्चों को महंगा पड़ गया क्योंकि बीते दिन स्कूल की प्रधानगी को लेकर स्कूल के बाहर सेंकडों की गिनती में युवकों ने इकठा हो खूब हुड़दंग मचाया था ।

जिसकी की वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें युवक हुड़दंग मचाते हुए और हथियार लहराते हुए नजर आ रहे थे बता दे युवक तेजधार हथियार लहराने तक सीमित नहीं रहे उन्होंने इलाका वासियों की एक खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और काफी हंगामा भी किया, जिसके बाद इलाका निवासियों ने संबंधित थाने को शिकायत दे दी थी।

थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि स्कूल के बाहर युवकों हुड़दंग मचाने की सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को स्कूल के बाहर भेज दिया था और उन्होंने हुल्लड़बाजी करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनमें से पांच युवकों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए उनकी टीम छापेमारी कर रही है और पांचों आरोपितों को पकड़कर बाकियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

युवकों ने तोड़े कार के शीशे, मोहल्ला निवासियों के मन में बना डर का माहौल

बता दें जिस समय युवक हुल्लड़बाजी कर रहे थे उसी समय स्कूल में छुट्टी का समय था, जिससे स्कूल प्रशासन और इलाकावासियों में डर का माहौल बन गया था। इस हुड़दंगबाजी दौरान युवकों ने इलाका निवासी की कार का शीशा भी तोड़ दिया था, जिससे मोहल्ला निवासियों में डर का माहौल बना गया था। गाड़ी के मालिक ने बताया कि उसका घर इस स्कूल के पास है और वह अपने घर के बाहर गाड़ी उसने खड़ी की थी और लड़के हथियार लहराते हुए उसके घर के पास से निकलते हुए। उसकी कार का शीशा तोड़ गए मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हुलड़बाज लड़कों के पास सलेन्सर निकाले हुए मोटरसाइकिल थे। वह अपने मोटरसाइकिल से पटाखे निकालते हुए गाड़ियों के ऊपर बैठते हुए पूरी तरह से अपनी दहशत का माहौल पैदा कर रहे थे, जिससे मोहल्ला निवासियों के मन में डर का माहौल बन गया।