जालंधरः नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ़्तार

जालंधरः नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ़्तार

जालंधर,ENS: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 1,20,000 नशीली गोलियां बरामद की है गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान गांव अजीतवाल जिला मोगा निवासी अमन गर्ग के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आठ जुलाई को उनकी टीम ने मिंकल अरोड़ा निवासी जोशी नगर हैवोबाल, लुधियाना को सात हज़ार नशीली गोलियों के साथ उनकी टीम ने जीइनए चौक के पास से गिरफतार किया था। पुलिस रिमांड के दौरान अमन गर्ग का पता कर, उसे गिरफ़्तार कर कब्जे से 3 पेटीआ 1,20,000 नशीली गोलियां बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लिया है ताकि यह पता चल सके कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

इसी तरह थाना नकोदर की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 170 नशीली गोलियां बरामद की है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान जगीर सिंह निवासी गुरुनानक पुरा नकोदर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई कुलविंद्र सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान मोहल्ला गुरुनानक पुरा से नकोदर की तरफ़ जा रहे थे कि उसी दौरान पैदल जा रहा व्यक्ति पुलिस को अपनी जेब से लिफाफा निकाल फेंककर वहां से भागने की कोशिश करने लगा, जिसे एएसआई कुलविंद्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित रोककर फेंके हुए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 170 नशीली गोलियां बरामद हुई पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।