पंजाब सरकार की बड़ी कार्यवाही, RTA अफसर Suspend

पंजाब सरकार की बड़ी कार्यवाही, RTA अफसर Suspend

पंजाब सरकार की बड़ी कार्यवाही, RTA अफसर Suspend

बठिंडा: पंजाब मंत्रिमंडल हर दिन एक्शन में नजर आ रहा है। आज पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बठिंडा के आर.टी.ए. अफ़सर बलविन्दर सिंह को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार पिछली सरकार के कार्यकाल में अधिक पर्मिट जारी करने के मामले में आर. टी. ए. अफ़सर बलविन्दर सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

बता दें कि पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग के समय से ही बस पर्मिट का मुद्दा गर्माया हुआ है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 16 मई को आर. टी. ए. दफ़्तर की अचानक चैकिंग की थी, जिस दौरान उनकी तरफ से परमिट और बस के टाईम -टेबल में कुछ कमिया पाई  गई थीं। उस समय उन्होंने प्रमुख सचिव (ट्रांसपोर्ट) विकास गर्ग को इस मामले की जांच करके एक हफ़्ते में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।