ओद्यौगिक खतरों व प्रबंधन योजना पर कार्यशाला 29 अप्रैल को होगी

ओद्यौगिक खतरों व प्रबंधन योजना पर कार्यशाला 29 अप्रैल को होगी
राजीव गांधी सुविधा केंद्र बाथू में होगी कार्यशाला, डीसी करेंगे अध्यक्षता

ऊना/ सुशील पंडित : ओद्यौगिक खतरों व ओद्यौगिक प्रबंधन योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला 29 अप्रैल को हरोली के राजीव गांधी सुविधा केंद्र बाथू में आयोजित की जा रही है। इस एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जतिन लाल करेंगे। कार्यशाला पांच सत्रों में आयोजित होगी। पहले सत्र में एनडीआरएफ की 14वीं वटालियन ओद्यौगिक खतरों व ओद्यौगिक प्रबंधन योजना बारे और दूसरे सत्र में ओद्यौगिक अग्नि सुरक्षा उपायों बारे जागरूक करेंगे। तीसरे सत्र में अग्निशमन विभाग ऊना अग्नि सुरक्षा ऑडिट, चौथे व पांचवे सत्र में सहायक निदेशक उद्योग ऊना और जिला उद्योग केंद्र ऊना आपदा के दौरान होने वाली तैयारियों, प्रतिक्रिया के लिए नियामक ढांचे व अनुपालन के संबंध में जानकारी देंगे।