पंजाब के पड़ोसी राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

पंजाब के पड़ोसी राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

हरियाणाः  कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुरानी पाबंदियां वापस लौट रही हैं। इसी को देखते हुए अब हरियाणा राज्‍य की सरकार ने भी फेस मास्‍क को लेकर आदेश जारी किया है और मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा सरकार के हेल्‍थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी आदेश में मास्‍क पहने बिना बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है।

हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए आम लोगों के लिए मास्‍क पहनने को अनिवार्य किया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इस ऑर्डर में कहा है कि जहां भी 100 से ज्‍यादा लोगों को भीड़ होगी, वहां मास्‍क पहनना जरूरी है. फिर चाहे कोई सार्वजनिक जगह हो, मॉल हो या सरकारी ऑफिस हों. यह आदेश हरियाणा की सभी जगहों पर लागू होगा. इसके साथ ही लोगों को कोविड अनुरूप व्‍यवहार करने की भी सलाह दी जा रही है।