सपा नेता की हत्या से माहौल बना तनावपूर्ण, आरोपी फरार 

सपा नेता की हत्या से माहौल बना तनावपूर्ण, आरोपी फरार 

लखनऊः समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सोनभद्र इलाके में सियासी माहौल गर्म है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नन्द कुमार के रूप में हुई जो राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कैथी गांव के निवासी थे। नंदकुमार समाजवादी पार्टी के बूथ उपाध्यक्ष भी थे और राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहा करते थे। पुलिस के अनुसार सपा नेता की शनिवार को फसल के विवाद में हत्या कर दी गई थी।

बता दें कि नंदकुमार का अपने विपक्षियों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के दिन नंदकुमार को सूचना मिली कि विवादित जमीन पर उनके विपक्षी फसल काट रहे हैं। खेत में पहुंचते ही मृतक ने आरोपियों को रोका जिन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी सपा नेता पर लाठी डंडों के साथ टूट पड़े और उन्हें तब तक पीटते रहे जब तक उन्होंने दम नहीं तोड़ दिया।

घटना की सूचना लगने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि सपा नेता की मौत पर पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा कोतवाली पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।