उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सफल कार्यक्रम ने अनुराग ठाकुर का कद बढ़ाया : पठानियां

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सफल कार्यक्रम ने अनुराग ठाकुर का कद बढ़ाया : पठानियां
ऊना/सुशील पंडित : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सफल कार्यक्रम ने केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर  क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर का कद बढ़ाया है ।यह बात जिला ऊना भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राजकुमार पठानिया ने कहीं ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सफल कार्यक्रम का अनुशासित आयोजन करवाया गया, यह अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार से सराहनीय कार्य एक से श्रेष्ठ केंद्र के माध्यम से कर रहे हैं और इसका 500 वें केंद्र  को शुरू किया गया ।हजारों बच्चे इसे लाभार्थी हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि यह अपने आप में एक सांसद द्वारा शुरू किया गया सराहनीय कार्य है ,जिसकी दिल खोलकर भारत के उपराष्ट्रपति ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का यह कहना कि अन्य सांसदों को भी अनुराग मॉडल का अनुसरण करना चाहिए और स्वयं उपराष्ट्रपति भी इस विषय पर अनुराग ठाकुर को आगामी योजना के बारे में बताएंगे यह अपने आप में बड़ा संदेश है ।उन्होंने कहा कि हमीरपुर से संसदीय क्षेत्र का हर मतदाता, हर नागरिक गौरवान्वित है । उन्होंने कहा कि एक से श्रेष्ठ केंद्र के साथ-साथ जिस प्रकार से अनुराग ठाकुर छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम करवा रहे हैं, यह भी अपने आप में अनुकरणीय है ।उन्होंने कहा कि सांसद मोबाइल योजना के माध्यम से लगातार निशुल्क टेस्ट करते हुए लाखों रोगियों का इलाज किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शिक्षा व  स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुराग ठाकुर की अनूठी पहल का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनेता होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदिय क्षेत्र में काम कर शिक्षा व स्वास्थ्य की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। राजकुमार पठानिया ने कहा कि हमीरपुर  क्षेत्र में विकास को भी आगे बढ़ने का काम अनुराग ठाकुर ने किया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हर क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया है । पठानियाँ ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र विकास का मॉडल बना है ,जिसमें बड़ी योजनाएं केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू की गई है। राजकुमार पठानिया ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर से अधिक क्षेत्र का नाम देश भर में रोशन किया है और अनुराग ठाकुर पर हम सबको गर्व है कि वह हमारे राष्ट्रीय युवा नेता के रूप में स्थापित होकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मंत्री रहकर श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं।