पंजाब: प्याज की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे गौं मास सहित तस्कर काबू, देखें वीडियो

पंजाब: प्याज की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे गौं मास सहित तस्कर काबू, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब के समराला चौक नजदीक गौं तस्करी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। समराला चौक नजदीक पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो पुलिस ने दबिश देकर तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने प्याज की बोरियों में छिपाकर गौंमांस लेकर जा रहे गौ तस्करों को काबू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा से जम्मू-कश्मीर में छोटे ट्रक में गोमांस ले जाया जा रहा था। इस दौरान नोएडा से ही तस्करों के पीछे गाड़ियां लगी हुई थीं। इस दौरान समराला चौंक के पास गाड़ी को काबू करके उसकी चेकिंग की गई तो प्याज की बोरियां लदी हुई थीं। इस दौरान पुलिस ने जब बोरियां जब खुलवाई गईं तो पुलिस को बोरियों के नीचे छिपाया हुआ गोमांस मिला। गोमांस मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। थाना मोती नगर की पुलिस ने तस्करों को और गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी देते हुए गौरक्षा दल के पंजाब मीडिया इंचार्ज करन वर्मा ने कहा कि उनकी टीम को सूचना थी कि नोएडा से गोमांस का भरा ट्रक श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है। ट्रक के पीछे उनकी एक गाड़ी लगी हुई थी। पंजाब के शंभु बार्डर से तस्करों का वह पीछा कर रहे थे। सरहिन्द के पास गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन तस्कर हाथ नहीं आया। शेरपुर चौक नजदीक पहुंच ट्रक चालक को उनकी टीम ने दबोच लिया। आरोपियों ने भागने की भी कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया। एक आरोपी का नाम ताज मोहम्मद है। आरोपी ने बताया कि है वह श्रीनगर में आसिफ खान नाम के व्यक्ति को सप्लाई करना था। घटना स्थल पर तुरंत पुलिस को सूचित किया।

मौके पर थाना मोती नगर की पुलिस पहुंची। पुलिस ने दो कश्मीरी युवकों को पकड़ा है। कंडक्टर और ड्राइवर ने खुद माना है कि उन्हें बोन लेस चिकन कहकर नोएडा से गाड़ी मालिक ने भेजा है। उसे कहा गया था कि टैक्स बचाने के लिए ऊपर प्याज के गट्‌टू रखे है। कश्मीरी युवकों के मुताबिक उन्हें नहीं पता था कि ट्रक में गोमांस ​​​​​​​ है। फिलहाल दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक में करीब 300 से अधिक गोमांस ​​​​​​​की पेटियां पुलिस को मिली है। मौके पर मैडिकल टीम को भी पुलिस ने सूचित कर दिया है। थाना मोती नगर के एसएचओ सतवंत सिंह ने कहा कि देर रात गोमांस ​​​​​​​ के तस्करों की गाड़ी पकड़ी गई है। दो युवकों को काबू किया है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह कितने समय से गौमास की तस्करी कर रहे है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच होगी। उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।