खड्ड में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

खड्ड में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

ऊना/ सुशील पंडित :  पशुओं में बांझपन की समस्या के निस्तारण के लिए हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव खड्ड के पशु चिकित्सायल में एक दिवसीय निःशुल्क पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ जय सिंह सेन ने बताया कि शिविर मं लगभग 35 पशुपालकों ने भाग लिया। सभी पशुपालकों को निःशुल्क कृमिनाशक एवं खनिज मिश्रण उपलब्ध करवाया गया। उपनिदेशक ने बताया कि शिविर में 20 पशुओं के बांझपन का निःशुल्क ईलाज किया गया।

शिविर में विशेषज्ञों की टीम ने पशुपालकों को संतुलित आहार, राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भधान कार्यक्रम एवं बांझपन की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी भी दी।  इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से आशीष सिजवाल ने शिविर में उपस्थित पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना और पशुपालन अवसंरचना विकास निधि बारे जानकारी मुहैया करवाई। शिविर में सहायक निदेशक पशु पालन डाॅ राजीव कालिया, पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ मोहित, डाॅ पंकज राणा, डाॅ दीपशिखा व डाॅ शगुन महाजन उपस्थित रहे।