वशिष्ट पब्लिक स्कूल ने बच्चों संग मनाई दीवाली , विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ने बच्चों संग मनाई दीवाली , विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में दीवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएंँ करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। कक्षा पहली से चौथी तक के बच्चों ने 'दीया डेकोरेशन',कक्षा पांँचवी और छठी के बच्चों ने 'फ्लावर अरेंजमेंट'तथा कक्षा सातवीं से दसवीं तक के बच्चों ने 'रंगोली प्रतियोगिता' में भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। 'दीया मेकिंग प्रतियोगिता'में स्ट्राबेरी  ग्रुप में से कक्षा प्रथम में तनिष्ठा प्रथम ,आरव, विराज कंवर द्वितीय ,अथर्व, गीतेश तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी में से प्राक्षी, आयुष प्रथम, गुंजन कनिष्का द्वितीय ,श्रेष्ट, आध्या शर्मा  तृतीय स्थान पर रहे। एप्पल ग्रुप में कक्षा तीसरी में आरिका, काव्या ठाकुर प्रथम, तनिशा द्वितीय, इशिता तृतीय स्थान पर रहे ।
कक्षा चौथी में ईशा शर्मा प्रथम, अंशिका ,परिणीति ठाकुर द्वितीय तथा भावना तृतीय स्थान पर रहे। ऑरेंज ग्रुप में 'फ्लावर अरेंजमेंट' में कक्षा पाँचवीं में  तनिषा प्रथम,अंशिका द्वितीय,रिधी तथा जिया तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छठी में से गुरलीन प्रथम,अमोत्दिता, प्रगुण द्वितीय ,अनिका, नवदीप तृतीय स्थान पर रहे। 'रंगोली प्रतियोगिता' में मैंगो ग्रुप में ग्रुप 'ए' प्रथम स्थान पर रहा, जिसमें अंजलि ,हर्षदीप, अनिका और दिया प्रथम स्थान पर रहे। ग्रुप 'ई' द्वितीय स्थान पर रहा,जिसमें आकांक्षा, इशिका, साक्षी और सुनेत्रा थे। ग्रुप 'डी'और ग्रुप 'एफ' तृतीय स्थान पर रहे, जिसमें मनिंदर ,तृषा ,मन्नत ,रिद्धि थे। ग्रुप 'डी'तृतीय स्थान पर रहा,जिसमें भारती,ध्रुव,ईशा और अंशिका थे। मैलन ग्रुप में से ग्रुप 'ए'और ग्रुप 'ई' प्रथम स्थान पर रहे, जिसमें रितिका, आंचल ,तमन्ना, किरण, आशीष, आयुषी रायजादा, अंशिका पुरी और निहारिका थे ।ग्रुप 'डी' द्वितीय स्थान पर रहा, जिसमें श्रेया, महक, नंदिनी और संचिता थे। ग्रुप 'बी/ तृतीय स्थान पर रहा, जिसमें केशवी, जानवी, नवनीत, सृष्टि रायजादा थे। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने बच्चों,शिक्षकों,अभिभावकों तथा ऊना वासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएंँ दीं।