प्याज के निर्यात को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

प्याज के निर्यात को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर लगाए गए बैन का हटा लिया गया है। केंदीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली मंत्री समिति ने प्याज निर्यात को मंजूरी दे दी है। देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर बैन लगाया था और इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की थी, लेकिन डेडलाइन खत्म होने से पहले ही इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है।  

प्याज के उत्पादन में कमी और आसमान पर पहुंची कीमतों के चलते केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर बैन लगाने का ऐलान किया था। विदेशी व्यापार के डायरेक्टोरेट जनरल की तरफ से इस संबंध में जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया था कि 31 मार्च 2024 तक के ये बैन लगाया गया है।  

जानकारी के मुताबिक गुजरात और महाराष्ट्र  में प्याज के स्टॉक को देखते हुए सरकार की ओर से ये मंजूरी दी गई है। अब केंद्रीय मंत्री समिति ने बैन हटाने का फैसला लेते हुए 3 लाख मीट्रिक टन प्याज के निर्यात को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बांग्लादेश में भी 50,000 टन प्याज निर्यात को मंजूरी दी गई है।