प्रो. राम कुमार ने जताया मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार

प्रो. राम कुमार ने जताया मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली विस क्षेत्र के तहत भदसाली सीएचसी में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक दिवसीय हरोली प्रवास के दौरान दो हफ्तों में भदसाली में 24 घंटे सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया है और बहुत जल्द क्षेत्र की मांग को प्रदेश सरकार पूरा करने जा रही है। 
प्रो. राम कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरोली को बहुत कुछ दिया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हरोली विस क्षेत्र के तहत सलोह व बालीवाल में पीएचसी बनाकर शुरू की तथा बीटन में सीएचसी शुरू की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों की मुश्किलों को समझते हुए प्रदेश भर में न सिर्फ नए संस्थान खोले हैं, बल्कि डॉक्टरों की कमी को भी पूरा करने का भरपूर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में एम्स और पीजीआई जैसे बड़े चिकित्सा संस्थानों के अलावा राज्य के दूरदराज़ के क्षेत्र में बसे लोगों को घर-द्वार तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु 108 नए चिकित्सा संस्थान खोले गए हैं तथा हर चिकित्सा संस्थान में अत्याधुनिक अधोसंरचना के सृजन के साथ-साथ 1850 चिकित्सकों के पद भी भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया है और हरोली विस क्षेत्र की प्रत्येक मांग को पूरा किया है।