पंजाबः कार में युवती के शव बरामद मामले में युवक काबू, हैरानजनक वजह आई सामने

पंजाबः कार में युवती के शव बरामद मामले में युवक काबू, हैरानजनक वजह आई सामने

जीरकपुर: चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित जीरकपुर के गांव शताबगढ़ के पास बीते दिन खेतों में कार से एक युवती का शव बरामद हुआ था। लाल रंग की पोलो कार से युवती के शव को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस मामले को ट्रेस करते हुए पुलिस ने मौके से फरार युवक को आज हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतका की निशा राणा 30 वर्षीय निवासी कॉलेज कालोनी डेराबस्सी के रूप में हुई है। शव को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक निशा की अभी शादी नहीं हुई थी। जिस कार में शव मिला था वह निशा की ही थी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने युवक को हरियाणा से हिरासत में लिया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती की मौत नशे के ओवरडोज से हुई है। क्योंकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। हालांकि आज पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा हो जाएगा। मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि निशा राणा एमटीवी रोडिज शो में भी जा चुकी है। निशा राणा मौत से पहले युवक के साथ चंडीगढ़ के नेक्सस एलांते माल गई थी।

निशा की कार से एलांते की पर्किंग की पर्ची मिली है। निशा के मोबाइल फोन से एक ड्रग डीलर का नंबर भी मिला है। उस नंबर पर 6 बार निशा की बात भी हुई है। पुलिस ड्रग डीलर को पकड़ने के लिए ढकौली एरिया में रेड कर रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतका की मौत कैसे हुई, लेकिन पुलिस यह मान कर चल रही है कि मृतका की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। वहीं, मृतका को हार्ट अटैक आने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है।

आज मृतका के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि होगी। घटना स्थल से 30 मीटर दूर शराब का ठेका है, जहां अहाते पर डेराबस्सी का रहने वाला जानम कुमार काम करता है। जानम ने गाड़ी को देखकर युवती की पहचान की थी। जानम कुमार का घर भी मृतका के घर के पास ही है। बताया जा रहा है कि मृतका एक भाई फौज में है। मृतका डेराबस्सी में अपनी मां-बाप के साथ रहती थी। जानम ने कहा कि उसने कई बार मृतका को ठेके पर शराब खरीदते देखा है। पोलो गाड़ी भी निशा की है।