पंजाब : अस्पताल में महिला की मौ'त, परिवार ने डाक्टर पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : अस्पताल में महिला की मौ'त, परिवार ने डाक्टर पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

अमृतसर : एक वकील की पत्नी की इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित वकील ने डॉ. प्रवीण देवगन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके सारे रिकॉर्ड जब्त कर, ऐसे ही ओर मामलों में तह तक जाने की जरुरत है। मृतका के पति के साथ 2 अन्य परिवार भी सामने आए।

जिनके परिवार के सदस्यों की मौत भी उसी डॉक्टर के कारण हुई थी। जिसके अनुसार पीड़ित गोकुल चंद ने कहा कि उनकी पत्नी की मौत डॉ. प्रवीण देवगन की लापरवाही के कारण हुई है और कोर्ट केस के अनुसार उस डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डाक्टर की जमानत भी पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है।

पुलिस ने गिरफ्तार करने से उसे नोटिस नहीं भेजा, जिसके चलते उसे जमानत मिल गई। इस मामले में उन्होंने सिविल सर्जन से शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि वह इस डॉक्टर के सभी रिकॉर्ड जब्त करें और इस पर उचित कार्रवाई करें। इस संबंध में सहायक सिविल सर्जन अमृतसर राजिंदर पाल कौर ने कहा कि हमें शिकायत मिली है, हम उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई करेंगे।