पंजाबः विजिलेंस ने नगर परिषद EO को किया गिरफ्तार 

पंजाबः विजिलेंस ने नगर परिषद EO को किया गिरफ्तार 

गुरदासपुर: विजीलेंस विभाग ने नगर परिषद गुरदासपुर के कार्यकारी अधिकारी (एग्जीक्यूटिव अफसर) अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार मामला दीनानगर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के पद पर रहते हुए अशोक कुमार द्वारा की गई करीब दो लाख रुपये के फर्जी बिलों की खरीद की शिकायत से जुड़ा है। जिसकी इस साल मई महीने से विजिलेंस द्वारा जांच की जा रही थी।

विजिलेंस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान आज कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में विजीलेंस अधिकारी अधिक जानकारी देने को तैयार नहीं हैं, लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि विजिलेंस ने कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार के खिलाफ 25 नंबर एफआईआर दर्ज की है और उन्हें गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है।