पंजाब : व्यापार मंडल ने मिसाल की पेश, देखें वीडियो

पंजाब : व्यापार मंडल ने मिसाल की पेश, देखें वीडियो

पठानकोट : जमीन- जायदाद को लेकर आए दिन मामले सामने आते रहते है। कई मामलों में जमीनी विवाद को लेकर लोगों की मौत हो जाती है। जमीन और पैसों की वजह से रिश्ते भी तार तार हो जाते है। आज जहां जमीन को लेकर भाई-भाई में दुश्मनी है। आज जहां जमीन को लेकर भाई-भाई में दुश्मनी है।

वहीं पठानकोट व्यापार मंडल ने एक नई मिसाल पेश की है और एक गरीब परिवार का कर्ज चुकाया और घर वापिस दिलवाया।असल तस्वीरों में दिख रहे बच्चे के माता-पिता घरेलू विवाद के कारण अलग हो गए हैं और परिवार ने बैंक से 4 लाख रुपये का कर्ज लिया था। लेकिन पैसे नहीं लौटाने के कारण बैंक ने इन बच्चों, उनकी दादी और बुआ को घर से बाहर निकाल कर, गेट पर ताला लगा दिया था।

पिछले 5 महीने से यह परिवार मोहल्ले के लोगों के घर में ही रह रहे थे। इस मामले का पता जब व्यापार मंडल को लगा तो उन्होंने प्रयास कर बैंक का कर्ज लौटाया और घर की चाबी इस असहाय परिवार को सौंपी। इस अवसर पर व्यापार मंडल ने स्थानीय प्रशासन को भी धन्यवाद दिया। जिन्होंने बैंक में बातचीत कर ब्याज को कम करवाया।