पंजाबः अकाली गठबंधन को लेकर सुनील जाखड़ का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः अकाली गठबंधन को लेकर सुनील जाखड़ का आया बयान, देखें वीडियो

सीएम मान पर भड़के सुनील जाखड़, कहा- गब्बर सिंह बनकर कांग्रेस को रोज ताने

जल्द संसद परनीत कौर भाजपा में होगी शामिल, संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगने के लिए भाजपा ने वैनों को किया रवाना 

चंडीगढ़ः प्रदेश प्रधान ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता श्वेत मलिक, डॉक्टर चरणजीत सिंह अटवाल, विनीत जोशी समेत पार्टी की ओर से संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगने के लिए वैनों को रवाना किया। जाखड़ ने बताया कि पंजाब के लोगों से सुझाव लेकर के पार्टी केंद्रीय संकल्प कमेटी को भेजेगा। इसके बाद उन्हें मोदी की गारंटी मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि पटियाला की संसद परनीत कौर जो कि कांग्रेस से निलंबित हैं भारतीय जनता पार्टी जॉइन करेगी और उनकी जॉइनिंग दिल्ली में होगी।

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वह गब्बर सिंह की तरह नजर आ रहे हैं। जो रोज कांग्रेस के नेताओं को दबका मारते हैं। जाखड़ ने कहा कि विधानसभा एक थिएटर बन गया है। जहां पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता मिलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अकाली दल भाजपा गठबंधन को लेकर के उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि पंजाब में अकाली दल मजबूत होना चाहिए क्योंकि यह सिखों की नुमाइंदगी करती है।

हालांकि गठबंधन कब जैसे सवाल को वह टाल गए। मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए जाखड़ ने कहा कि विधानसभा में कभी भगवंत मान बसों की बॉडी का मुद्दा उठा लेते हैं तो कभी सोने के बिस्कुट की तस्करी का। आज पंजाब में दो प्रकार का डर है। आम लोग इस बात से डर रहे हैं कि कहीं उन्हें फिरौती के लिए फोन ना आ जाए तो कांग्रेस के नेता विजिलेंस के फोन से डर रहे हैं। जाखड़ ने कहा कि जबकि दोनों ही पार्टियों आपस में मिली हुई है।